कृषि कानूनों के विरोध का पारा अब सातवें आसमान पर चढ़ गया है। अब ये आंदोलन एक विकराल रूप ले चुका है। किसान संगठन एकजुट हैं।
किसान आंदोलन के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन, चढूनी ग्रुप, किसान सभा और अन्य किसान संगठनों ने ये एलान कर दिया है कि आगामी तीन दिन यानि 25 से 27 दिसम्बर तक टोल प्लाजा पर टोल नहीं काटने देंगे।
यह एलान गुरनाम सिंह चढूनी के आह्वान पर किया गया है। सभी किसान टोल प्लाजा पर डेरा डाल कर बैठ जाएंगे। किसानों ने यह एलान किया है कि तीन दिनों तक हर टोल नाके पर किसान इस बात का ध्यान रखेंगे कि किसी भी वाहन का टोल न कटने पाए।
भाकियू के जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द इन कानूनों को रद्द किया जाए।
उन्होंने कहा कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता। तीन दिनों के टोल बंद को सफल बनाने के लिए किसानों की शिफ्ट के अनुसार ड्यूटियां लगाई गई है।